मुंबई (अनिल बेदाग): ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड (TLL) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 19 दिसंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने जा रहा है, जो 23 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा। एंकर इन्वेस्टर बिडिंग 18 दिसंबर 2024 को ही खुलेगी और उसी दिन बंद हो जाएगी।
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹410 से ₹432 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक कम से कम 34 शेयरों और उसके बाद 34 के गुणक में बोलियां लगा सकते हैं। इस आईपीओ में ₹4,000 मिलियन के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 10,160,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए किया जाएगा।
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, कैपिटल एक्सपेंडिचर और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे।
इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स इंगा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।