
दिल्ली पुलिस की नॉर्थ जिले की साइबर टीम ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान के बाड़मेर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ठगों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम का अधिकारी बताकर पीड़ित 57 वर्षीय BSNL रिटायर्ड कर्मचारी कैलाश कुमार मीणा को व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर डराया कि उनका बैंक खाता साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहा है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आ रही है। डर के मारे पीड़ित ने ठगों के बताए खाते में ₹14 लाख ट्रांसफर कर दिए।
तकनीकी जांच के दौरान लगभग 100 मोबाइल नंबरों, IMEI, बैंक खातों और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे PhonePe, Paytm, Swiggy, Zomato आदि से डाटा खंगाला गया।
बाड़मेर में छापेमारी कर बंशी लाल और प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से प्रेम गिरोह का मुख्य साजिशकर्ता है और साइबर ठगों को फर्जी बैंक अकाउंट मुहैया कराता था।
गिरफ्तार आरोपियों से दो मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।