
दिल्ली पुलिस सप्ताह के अवसर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 19 फरवरी को नंद नगरी सर्कल में डीटीसी बस चालकों और कंडक्टरों के लिए ट्रैफिक नियम जागरूकता शिविर का आयोजन किया। डीटीसी डिपो, नंद नगरी में आयोजित यह शिविर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर बेहद प्रभावी रहा।
शिविर के दौरान चालकों और कंडक्टरों को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं और सड़क अनुशासन के महत्व पर शिक्षित किया गया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों ने इंटरेक्टिव सेशन, डेमोंस्ट्रेशन और चर्चा के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
डीटीसी स्टाफ को सड़क अनुशासन बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें अन्य वाहन चालकों के लिए एक मिसाल पेश करने की प्रेरणा दी गई। इस पहल का मकसद दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
इस शिविर में करीब 45 डीटीसी कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई, जिससे उनकी सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई। कार्यक्रम में स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) के. जगदेशन और एसीपी (ट्रैफिक मुख्यालय) सत्यवीर कटारा ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।