
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन साल से फरार चल रहे अपहरण के एक आरोपी को रोहिणी सेक्टर-16 से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विष्णु, पश्चिम सागरपुर का निवासी है और 2022 में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था।
दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर मामला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को सौंपा गया था। कोर्ट ने 2022 में आरोपी को भगोड़ा घोषित किया था, जबकि पीड़िता 2024 में बरामद हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा। आरोपी एक पेंटर के रूप में काम कर रहा था।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई को महिला सुरक्षा की दिशा में अहम सफलता माना जा रहा है।