
उत्तर-पश्चिम जिले के आदर्श नगर थाने की सतर्क पुलिस टीम ने वाहन चोरी के तीन मामलों का खुलासा करते हुए एक शातिर ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 24 वर्षीय विशाल उर्फ हर्षित के रूप में हुई है, जो आज़ादपुर के भदौला इलाके का रहने वाला है।
विशाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की हैं, जो हाल ही में आदर्श नगर क्षेत्र से चोरी की गई थीं। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह तेज़ी से पैसा कमाने के लिए चोरी की वारदातों में लिप्त हुआ और पहले भी झपटमारी, आर्म्स एक्ट और चोरी के तीन मामलों में शामिल रह चुका है।
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को दबोचा गया। फिलहाल पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा सके।