
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 4 अप्रैल को त्रिलोकपुरी स्थित 13 ब्लॉक चर्च के पास हुई थी, जब शिकायतकर्ता अर्जुन फोन पर बात कर रहा था, तभी बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और उसका मोबाइल झपटकर फरार हो गए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपियों की पहचान की और राज व शाहरूख को धर दबोचा। उनके कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन और चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राज पहले भी 6 मामलों में शामिल रह चुका है, जबकि शाहरूख पर 33 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।