
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के निवासियों ने सोमवार तड़के जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई और इसका केंद्र दक्षिण दिल्ली के धौला कुंआ इलाके में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास स्थित था।
यह भूकंप सुबह 5:36 बजे पांच किलोमीटर की गहराई पर आया। झटके इतने तेज़ थे कि लोगों ने तेज़ आवाज़ सुनी और कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप के झटकों से घबराए लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। इस तरह की प्राकृतिक घटनाओं के चलते विशेषज्ञ लगातार लोगों को जागरूक करने की अपील कर रहे हैं कि भूकंप के दौरान सुरक्षित जगह पर शरण लें और अफवाहों से बचें।