
दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला टीम ने अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर और लुटेरे को गिरफ्तार किया है। महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के एनएस मंडी पुलिस पोस्ट की पेट्रोलिंग टीम ने 25 वर्षीय आरोपी गोलू, निवासी जहांगीर पुरी, को चोरी की मोटरसाइकिल, एक बटन से चलने वाला चाकू और एक मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, गोलू एक सक्रिय अपराधी है, जो पहले भी लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तीन मामलों में शामिल रहा है। अपराध से जल्दी पैसा कमाने की उसकी लालसा उसे बार-बार कानून के शिकंजे में खींच लाती है।
घटना के दिन, 4 मार्च 2025 को, पुलिस टीम शाम के वक्त इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध युवक को बाइक पर घूमते देखा। जब पुलिस ने उसे रोका और वाहन के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। जांच में पाया गया कि उसकी बाइक (DL 11 SU 9182) थाना प्रशांत विहार से चोरी हुई थी और इस संबंध में पहले ही एफआईआर दर्ज थी।
जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से एक चोरी का मोबाइल और एक बटन से चलने वाला चाकू बरामद हुआ। इसके बाद महेंद्र पार्क थाने में आर्म्स एक्ट और बीएनएसएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गोलू ने मोबाइल चोरी की बात कबूल की, लेकिन वह यह स्पष्ट नहीं कर सका कि उसने इसे कहां से चुराया था।
फिलहाल, पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है और यह जांच कर रही है कि वह अन्य मामलों में भी संलिप्त है या नहीं। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।