
दिल्ली की सियासत में एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है! हाल ही में उपराज्यपाल को एक शिकायती पत्र भेजा गया, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोपों के मुताबिक, अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय और सरकारी नियमों का जमकर दुरुपयोग किया। पत्र में उनकी जवाबदेही तय करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
इस शिकायती पत्र में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को भी घेरा गया है। आरोप लगाया गया कि उन्हें जनता के सामने आकर अपने बयानों की सच्चाई बतानी चाहिए। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी पर बीते दस सालों में केवल झूठे वादे करने और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप भी लगाया गया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को बुनियादी सुविधाओं और स्वच्छ पानी से जानबूझकर वंचित रखा गया है। उनके अनुसार, आप सरकार केवल प्रचार और दिखावे में लगी रही, जबकि राजधानी के नागरिकों की असली समस्याओं की अनदेखी की गई।