
दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए सरकार की कड़ी मेहनत अब असर दिखा रही है। जनवरी से मई 2025 के बीच राजधानी की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। पर्यावरण मंत्री श्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी दी कि इस साल औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 214 दर्ज किया गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 231 था। वहीं, पीएम 2.5 का स्तर भी घटकर 95 µg/m³ हो गया, जबकि 2024 में यह 111 µg/m³ था।
उन्होंने बताया कि मई 2025, पिछले एक दशक में सबसे साफ मई महीना रहा है, जहां हवा ‘मॉडरेट’ श्रेणी में रही, जो आमतौर पर ‘खराब’ श्रेणी में रहती थी। मंत्री ने कहा कि यह बदलाव दिल्ली सरकार की वैज्ञानिक और मजबूत रणनीति का परिणाम है, जिसमें धूल नियंत्रण, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, हरित क्षेत्र विस्तार और कृत्रिम वर्षा जैसी योजनाएं शामिल हैं।
सरकार ने इन प्रयासों के लिए ₹506 करोड़ का बजट निर्धारित किया है, जिसमें ₹300 करोड़ विशेष रूप से प्रदूषण नियंत्रण और आपात उपायों के लिए हैं। मंत्री सिरसा ने भरोसा जताया कि ‘विकसित दिल्ली’ के विज़न के तहत राजधानी को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में यह सुधार एक ठोस कदम है।