
दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स स्क्वॉड ने नॉर्थ-वेस्ट जिले के जहांगीरपुरी इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 वर्षीय ड्रग पेडलर सैख साहिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 165 पाउच में बंद कुल 850 ग्राम गांजा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी बीते छह महीनों से नशे के कारोबार में सक्रिय था और दिल्ली में अपना नेटवर्क फैला चुका था। वह युवाओं को निशाना बनाकर गांजा की आपूर्ति करता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि H-ब्लॉक, जहांगीरपुरी इलाके में नशे की डीलिंग हो रही है। इसके बाद इंस्पेक्टर मदन मोहन की अगुवाई में टीम ने दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सैख साहिल ने कबूला कि वह आसान तरीके से पैसा कमाने के लालच में इस गोरखधंधे में उतरा था। हालांकि, उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।