
उत्तर-पूर्वी जिले की नंद नगरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 250 क्वार्टर अवैध शराब और एक स्कूटी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वह शराब की तस्करी में करता था।
जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई 2025 की शाम नंद नगरी के बी-ब्लॉक स्थित 212 पार्क के पास गश्त कर रही पुलिस टीम को एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति दो बोरे लेकर जाता दिखा। पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल दीपक और रोहित ने जब उसे रोकने का इशारा किया, तो वह स्कूटी छोड़कर भागने लगा। सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया।
जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उनमें से कुल 250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान विकास कसाना पुत्र विजय पाल कसाना निवासी इंद्रापुरी, लोनी, गाज़ियाबाद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 23 वर्ष है। आरोपी की स्कूटी (DL-14 SX-4413) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पूछताछ के दौरान विकास ने अपना अपराध कबूल कर लिया और शराब की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क के बारे में अहम जानकारियां साझा की हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई को उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस की एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।