
दिल्ली स्काउटिंग के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। राजधानी स्काउट ग्रुप, दिल्ली राज्य के रोवर लीडर हरप्रीत सिंह ने सबसे कम उम्र में हिमालय वुड बैज प्राप्त कर यह गौरवपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। स्काउटिंग के क्षेत्र में यह एक अत्यंत प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षा होती है, जिसे उत्तीर्ण करना हर स्काउटर का सपना होता है।
हरप्रीत सिंह ने यह सफलता मध्य प्रदेश स्थित राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पंचमढ़ी में आयोजित हिमालय वुड बैज कोर्स (रोवर शाखा) के दौरान हासिल की। यह कोर्स 6 मई से 12 मई 2025 तक चला, जिसमें हरप्रीत ने सभी आवश्यक प्रशिक्षण और परीक्षाओं को सफलता पूर्वक पूरा किया। 15 मई 2025 को जब परिणाम घोषित हुआ, तो हरप्रीत सिंह ने अच्छे अंकों के साथ यह परीक्षा पास कर ली और दिल्ली के सबसे कम उम्र के हिमालय वुड बैज धारक बन गए।
हरप्रीत की इस उपलब्धि पर दिल्ली राज्य भारत स्काउट व गाइड के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राजधानी स्काउट ग्रुप, दिल्ली राज्य के ग्रुप लीडर अवतार सिंह ने भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हरप्रीत की मेहनत और समर्पण ने स्काउटिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है।
हरप्रीत की यह सफलता न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समर्पण और अनुशासन के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।