
स्पेशल स्टाफ साउथ वेस्ट जिले की टीम ने दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र के आर्म्स एक्ट केस में वांछित घोषित अपराधी आकाश उर्फ बोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को साल 2017 में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।
पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए टीम ने सूचना जुटाई कि आकाश द्वारका के राजापुरी इलाके में छिपा है। इसके बाद उसे 12 मई को दबोच लिया गया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
35 वर्षीय आकाश उर्फ बोनी पहले भी छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली कैंट थाने को दे दी है।