
दक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने एक शातिर चोर अजय उर्फ मिक्की को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से दिल्ली कैंट और आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी की पहचान 70 से ज्यादा CCTV कैमरों की मदद और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर की गई।
21 जून को गोपीनाथ बाजार निवासी एक व्यक्ति ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें एक साइकिल, गैस सिलेंडर, मोबाइल फोन और CCTV कैमरा चोरी हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने अजय को दिल्ली कैंट इलाके से गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई साइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें एक iPhone भी शामिल है जो एक अन्य केस से जुड़ा पाया गया।
अजय उर्फ मिक्की मायापुरी का रहने वाला है और पहले भी पांच चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसने आर्थिक तंगी और नशे की लत के चलते चोरी की राह अपनाई। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।