
दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूर्वी रेंज-II टीम ने एक अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय शिवराज के रूप में हुई, जो बेगमपुर, दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से 109 कार्टन अवैध शराब बरामद की, जिसमें 4450 क्वार्टर और 240 बोतल शामिल थीं। यह शराब केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी। इसके अलावा, शराब की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा टाटा ऐस (छोटा हाथी) वाहन भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस टीम को 14 फरवरी को सूचना मिली थी कि रोहिणी सेक्टर 36 के पास एक टाटा ऐस पिकअप वैन अवैध शराब की सप्लाई कर रही है। टीम ने मौके पर छापा मारकर वाहन को रोका और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शिवराज ने बताया कि वह यह शराब सोनिपत, हरियाणा से लेकर आया था और इसे आउटर दिल्ली में सप्लाई करने वाला था। यह काम उसे सुंदर नाम के व्यक्ति ने सौंपा था, जिससे उसकी मुलाकात दो महीने पहले हुई थी। सुंदर ने उसे जल्दी पैसा कमाने का लालच दिया था, जिसके बाद उसने अवैध शराब की सप्लाई शुरू कर दी।
इस मामले में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धाराओं 33/38/58 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है।