
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ईआर-I यूनिट ने एक अहम कार्रवाई में लंबे समय से फरार चल रहे घोषित अपराधी महावीर चौहान उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिल्ली के हर्ष विहार थाने में धारा 308/34 आईपीसी के तहत दर्ज मामले में मुकदमे से बच रहा था। आरोपी के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हैं, जिसमें लूट, हत्या की कोशिश और आत्महत्या का प्रयास जैसे अपराध शामिल हैं।
पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना एचसी अनुज कुमार के जरिए मिली, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की उनकी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।