दिल्ली में प्रदूषण को रोकने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नॉर्थ रेंज-I की टीम ने मुंडकपुर इलाके के समता विहार से 122 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच को हेड कांस्टेबल नीरज कुमार के जरिए गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में भारी मात्रा में अवैध पटाखे बेचे जा रहे हैं। जानकारी की पुष्टि होते ही इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में और एसीपी अशोक शर्मा की देखरेख में एसआई मनीष कुमार, महिला एसआई पिंकी रानी, हेड कांस्टेबल मनदीप, हेड कांस्टेबल नरेंद्र और कांस्टेबल अंकुश की टीम गठित की गई।
30 सितंबर को टीम ने छापा मारकर समता विहार निवासी राधा रमण (52) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान से पुलिस ने 122 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह माल गुरुग्राम से लाकर अपने इलाके में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी के खिलाफ धारा 223(b)/288 बीएनएस व 9बी एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस ने दोहराया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन करेगी और राजधानी में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, ताकि त्योहारों के समय पर्यावरण और आम लोगों की सेहत सुरक्षित रह सके।







