
दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक इंटरस्टेट अपराधी और घोषित वांछित समीर @ चुंडा को उत्तराखंड के रामनगर इलाके से गिरफ्तार किया है। समीर पर दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में 2019 में हुई एक दुपहिया चोरी की वारदात का मामला दर्ज था, जिसमें उसे 2024 में घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
28 वर्षीय समीर पर चोरी, मोबाइल फोन छीनने, हथियार अधिनियम और हत्या के प्रयास समेत कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कुछ समय पहले जमानत पर रिहा होकर फरार हो गया था और लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा।
पूरी टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के सहारे आरोपी की मौजूदगी का पता लगाया और उसे दबोच लिया। पूछताछ में समीर ने बताया कि उसने कम पढ़ाई की है और ड्रग्स की लत के कारण अपराध की दुनिया में कदम रखा। मोबाइल फोन छीनने के लिए वह चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करता था। फिलहाल वह एक निजी ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था।
पुलिस अब अन्य मामलों की जांच कर रही है और फरार साथियों की तलाश में जुटी है।