
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फरार चल रहे घोषित अपराधी प्रदीप उर्फ सोनू को मध्यप्रदेश के पिनाघाट पुल इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मकोका एक्ट के तहत मामला दर्ज था और उसे कोर्ट ने 16 अप्रैल 2025 को घोषित अपराधी घोषित किया था।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में एक महीने से अलग-अलग राज्यों में डेरा डाले रखा था। लगातार निगरानी और खुफिया सूचना के बाद टीम ने आरोपी को धर दबोचा। प्रदीप उर्फ सोनू, समायपुर बादली इलाके में लूट, जमीन कब्जा, अवैध शराब और संगठित अपराधों में सक्रिय रहा है।
इस गिरफ्तारी को संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम में एक अहम सफलता माना जा रहा है।