
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री अतिशी ने रविवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद उपराज्यपाल ने सातवीं विधानसभा को भंग करने की घोषणा की।
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जो 2020 के मुकाबले 40 सीट ज्यादा है। वहीं, आम आदमी पार्टी, जिसने पिछले चुनाव में 62 सीटें जीती थीं, इस बार सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका।