
दिल्ली पुलिस की “नो गन्स, नो गैंग्स” मुहिम के तहत द्वारका जिले के बिंदापुर थाना क्षेत्र में हत्या की कोशिश के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
9 फरवरी 2025 की रात बिंदापुर इलाके में फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला विद्या को इंदिरा गांधी अस्पताल, द्वारका में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर खून के धब्बे और गोली के टुकड़े मिले। विद्या के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी आदित्य उर्फ आदि ने अपने साथियों के साथ मिलकर विद्या पर गोली चलाई थी, जबकि उसके रिश्तेदारों ने घर पर पथराव किया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए द्वारका जिला पुलिस की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। 14 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आदित्य उर्फ आदि को द्वारका कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया और उसकी निशानदेही पर द्वारका सेक्टर 3 के डीडीए पार्क से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
15 फरवरी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ फौजी को द्वारका सेक्टर 3 के डीडीए पार्क से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने आदित्य और उसके परिवार के कहने पर पथराव किया और गोली चलाने की योजना बनाई थी।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों को हथियार कहां से मिला था। आगे की जांच जारी है।