नई दिल्ली: दिल्ली को नशामुक्त बनाने के प्रयास में क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 310 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
एएनटीएफ टीम को 19 नवंबर को सूचना मिली कि रोहिणी के सेक्टर 23 में ड्रग्स की सप्लाई होने वाली है। तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर शिव कुमार और एसीपी राजकुमार की निगरानी में एक टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर छापा मारकर रोशन लाल और उसके भाई धर्मबीर को गिरफ्तार किया। उनके पास से बिना नंबर प्लेट वाले स्कूटर की डिक्की से 310 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पूछताछ में सामने आया कि रोशन लाल नशे का बड़ा तस्कर है और पहले से एनडीपीएस और आबकारी कानून के तहत 5 मामलों में शामिल रह चुका है। वहीं, उसके भाई धर्मबीर ने इस धंधे में उसका साथ दिया। इसके बाद जांच में जुड़े अन्य दो आरोपियों—रोहित गुसाईं उर्फ मूसा और दुश्यंत चोपड़ा—को भी गिरफ्तार किया गया।
रोहित गुसाईं नशे का आदी है और रोशन लाल से हेरोइन लेकर खुद उपभोक्ताओं और तस्करों को बेचता था। दुश्यंत चोपड़ा, जो एक नशा मुक्ति केंद्र में काम करता है, इस नेटवर्क का चौथा कड़ी निकला। वह ड्रग्स बेचने से मिले पैसों पर ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था।
डीसीपी क्राइम-II, भिष्म सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य तस्करों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस का यह ऑपरेशन राजधानी को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।