दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने चोरी के महंगे मोबाइल फोन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी चोरी किए गए मोबाइल फोन को भारत से बाहर भेजने के गोरखधंधे में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से 16 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर से चोरी किए गए मोबाइल फोन को पड़ोसी देशों में सप्लाई किया जा रहा है। टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर 26 नवंबर को रेड फोर्ट के पास जाल बिछाया और पश्चिम बंगाल के रहने वाले दो आरोपियों, रकीबुल शेख (36) और हमीदुल शेख उर्फ भूतल (44) को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर से चोरी के मोबाइल खरीदते थे और उन्हें पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अपने साथी रिजाबुल को भेजते थे। वहां से ये मोबाइल फोन पड़ोसी देशों के ग्रे मार्केट में बेचे जाते थे।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल चोरी और तस्करी के गोरखधंधे पर बड़ा असर पड़ा है।