
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खतरनाक अपराधी सौरव उर्फ गुल्लन को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी हत्या, लूट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। वह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था और अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट और उद्घोषणा आदेश जारी किए थे।
क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी को हरियाणा के होडल से धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सौरव ने 18 मार्च 2025 की सुबह जानबूझकर अपना फोन बंद कर दिया था ताकि पुलिस की नजरों से बच सके। उसका इरादा अपने पुराने दोस्त सुमित उर्फ बोना की हत्या करने का था। आरोपी केवल चौथी कक्षा तक पढ़ा है, शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।
सौरव उर्फ गुल्लन पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 15 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी। आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में ला खड़ा किया।