
नई दिल्ली स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी, झरोड़ा कलां में एक भव्य व रंगारंग पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें 2,172 नवप्रशिक्षित पुलिसकर्मियों ने देश सेवा की शपथ ली। इस समारोह में 3 DANIPS अधिकारी, 26 पीएसआई (25 पुरुष, 1 महिला), 1 पी/एएसआई (चंडीगढ़ पुलिस), 34 ड्राइवर कैडर के कांस्टेबल और 2108 कार्यकारी कैडर के कांस्टेबल (1089 पुरुष व 1019 महिलाएं) शामिल रहे।
समारोह में प्रशिक्षुओं की शैक्षणिक उपलब्धियां भी चर्चा का विषय रहीं, जहां कई प्रशिक्षुओं ने बी.टेक, एम.टेक, एमबीए, एलएलबी और बी.एड जैसी डिग्रियां हासिल कर यह साबित किया कि वे न केवल शारीरिक बल्कि बौद्धिक रूप से भी पुलिस सेवा के लिए तैयार हैं।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पुलिसिंग, अपराध शास्त्र, साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस के साथ-साथ नए आपराधिक कानूनों की विशेष ट्रेनिंग दी गई। इसके अलावा, फायरिंग, दंगा नियंत्रण, आतंकवाद विरोधी रणनीतियों और आपदा प्रबंधन में भी उन्हें दक्ष बनाया गया।

समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया, जिसमें DANIPS प्रोबेशनर क्षितिज कुमार, पीएसआई हिमांशु, ड्राइवर कांस्टेबल पंकज कुमार, महिला कांस्टेबल कोमल शर्मा और काजल हुड्डा को ‘ऑल राउंड बेस्ट ट्रॉफी’ से नवाजा गया।
संस्थान के संयुक्त निदेशक, आईपीएस असीफ मोहम्मद अली ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को अनुशासन और सार्वजनिक सेवा की भावना को बनाए रखने की प्रेरणा दी। वहीं, मुख्य अतिथि विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) विवेक गोगिया ने नैतिकता, जवाबदेही और आधुनिक तकनीकों के प्रभावी उपयोग पर जोर देते हुए उन्हें पुलिस सेवा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय, गुजरात की यूनिवर्सिटी डीन डॉ. जसबीर कौर थदानी और वित्त प्रभारी नीरज मंडोवारा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, दिल्ली पुलिस की विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशिक्षण) छाया शर्मा, विशेष पुलिस आयुक्त विजय कुमार और तमिलनाडु पुलिस अकादमी के अतिरिक्त एसपी प्रशासन सेल्वाकुमार भी समारोह में शामिल हुए।
परेड के दौरान शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व आईपीएस जितेंद्र मणि (उप निदेशक-II, दिल्ली पुलिस अकादमी) ने किया। इस भव्य आयोजन में प्रशिक्षुओं के जोश और जज्बे ने साबित कर दिया कि वे कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।