
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की संयुक्त टीम ने केंद्रीय जिले में गांजा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 15.744 किलो गांजा व ₹1,770 नकद बरामद किए गए हैं।
टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कबूतर मार्केट, जामा मस्जिद इलाके में दो युवक गांजे की सप्लाई में लगे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सब्बीर अहमद (कश्मीर), मोहम्मद अमजद (बिहार) के रूप में हुई। दोनों से 1.044 किलो गांजा और नकदी मिली। आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथी शब्बू का इंतजार कर रहे थे, जो बड़ी खेप लेकर आने वाला था। पुलिस ने जाल बिछाकर शब्बू को गांधी मार्केट से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 14.7 किलो गांजा बरामद हुआ।
मुख्य आरोपी सब्बीर पहले भी एनडीपीएस एक्ट और चोरी के मामलों में लिप्त रहा है। फिलहाल तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।