दिल्ली: क्राइम ब्रांच की द्वारका यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ‘घोषित अपराधी’ को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाश (25 वर्ष), निवासी झुग्गी नंबर A-50, चुना भट्टी, कीर्ति नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। आकाश को पहले ही कोर्ट द्वारा एफआईआर नंबर 243/2023, पीएस साउथ कैंपस, दिल्ली में ‘प्रोकेलेम्ड ऑफेंडर’ घोषित किया गया था। यह एफआईआर 09/10/2023 को भारतीय दंड संहिता की धारा 323/341/427/34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत दर्ज की गई थी। 26 मार्च 2024 को पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे ‘घोषित अपराधी’ करार दिया था।
क्राइम ब्रांच को हेड कांस्टेबल पंकज वत्स से विशेष सूचना प्राप्त हुई थी कि वांछित अपराधी आकाश विकास पुरी रेड लाइट के पास मौजूद है। इस जानकारी के आधार पर एक त्वरित कार्रवाई योजना बनाई गई। निरीक्षक विजेंदर सिंह की अगुवाई में एसआई मोहित असीवाल, एएसआई जितेंद्र सिंह और एचसी राजेश की टीम गठित की गई। श. रविंद्र राजपूत, एसीपी/WR-II, क्राइम ब्रांच, द्वारका के निर्देशन में टीम ने विकास पुरी पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाया और आरोपी आकाश को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आकाश ने अपनी पहचान की पुष्टि की और यह भी स्वीकार किया कि वह एफआईआर नंबर 243/2023, पीएस साउथ कैंपस, दिल्ली में ‘घोषित अपराधी’ है।
आकाश की गिरफ्तारी से दिल्ली और एनसीआर में फायरिंग, लूटपाट सहित 03 आपराधिक मामलों का समाधान हुआ है।