दिल्ली सरकार ने आज पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। उपराज्यपाल के आदेशानुसार यह तबादले पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
आदेश के तहत आईपीएस अधिकारी अभिषेक धनिया को उत्तर-पश्चिम जिले से पूर्वी जिले का डीसीपी नियुक्त किया गया है, जबकि अपूर्वा गुप्ता को पूर्वी जिले से डीसीपी क्राइम बनाया गया है। भिषम सिंह, जो डीसीपी क्राइम थे, अब उत्तर-पश्चिम जिले का कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा, राकेश पावरिया को डीसीपी मुख्यालय और आशिष कुमार मिश्रा को डीसीपी उत्तर-पूर्व जिले का पद सौंपा गया है।
वहीं, नेहा यादव, जो हाल ही में सेवा में शामिल हुई हैं, को अतिरिक्त डीसीपी/शाहदरा से स्थानांतरित कर अतिरिक्त डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
इस आदेश में महिला अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। संध्या स्वामी को ट्रैफिक विभाग में डीसीपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, विष्णु कुमार को अतिरिक्त डीसीपी/रोहिणी और सुभोध कुमार गोस्वामी को 8वीं बटालियन डीएपी का कार्यभार सौंपा गया है।
संदीप लांबा को अतिरिक्त डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला का प्रभार दिया गया है, जबकि मनीष जोरवाल को उत्तर-पश्चिम जिले में अतिरिक्त डीसीपी (वर्तमान ड्यूटी चार्ज) के तौर पर तैनात किया गया है।
यह बदलाव दिल्ली पुलिस के विभिन्न विभागों में दक्षता बढ़ाने और प्रशासनिक सुधार लाने की दिशा में किया गया है। इस फेरबदल से राजधानी की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है।