
नई दिल्ली में आयोजित दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत इंडिया गेट से कर्तव्य पथ तक वॉक-आ-थॉन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों नागरिकों, पुलिस कर्मियों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना रहे, जिनके नेतृत्व में दिल्ली पुलिस 2027 तक “नशामुक्त दिल्ली” के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने इस पहल को समाज के लिए सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बताया।
इस आयोजन में क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज, ओलंपियन रवि दहिया और अर्जुन पुरस्कार विजेता सरिता मोर जैसी खेल हस्तियों की मौजूदगी रही, जिन्होंने युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। दिल्ली पुलिस द्वारा “पायलट प्रोजेक्ट- ड्रग फ्री दिल्ली 2027” नामक बुकलेट भी जारी की गई, जिसमें अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को रेखांकित किया गया।

दिल्ली पुलिस के इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दिशानिर्देशों के तहत सख्ती से लागू किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने नशे के खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी को आवश्यक बताते हुए युवाओं से इस अभियान में जुड़ने की अपील की। आयोजन के अंत में दिल्ली पुलिस ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और “नशामुक्त दिल्ली” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।