भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार 30 सितंबर को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
जनसंघ के दौर से लेकर भाजपा की स्थापना तक उनका जीवन राष्ट्रनिष्ठा, संगठन कौशल और अनुशासन का अद्वितीय उदाहरण रहा। दिल्ली में पार्टी की नींव को मजबूत करने और असंख्य कार्यकर्ताओं को सेवा व समर्पण का मार्ग दिखाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रो. मल्होत्रा का जाना न केवल भाजपा परिवार बल्कि सामाजिक जीवन के लिए भी अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार व समर्थकों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान हो।







