
नई दिल्ली, 28 मई 2025:
दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार कर एक मोबाइल स्नैचिंग केस का खुलासा किया है। घटना 23 मई की है, जब 18 वर्षीय डिलीवरी बॉय मोहम्मद रियाज़ से शास्त्री नगर स्थित पिलर नंबर 181 के पास दो युवकों ने स्कूटी पर सवार होकर उसका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। दोनों की पहचान शास्त्री नगर के रहने वाले अंगद उर्फ विकास गौड़ (27) और जय सिंह उर्फ जय (28) के रूप में हुई, जो पहले भी स्नैचिंग और लूट के कई मामलों में शामिल रह चुके हैं।
तकनीकी निगरानी और जमीनी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों को सराय रोहिल्ला के लंकापुरी पार्क से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और पैसों के लिए अपराध करते हैं। उन्होंने बताया कि वारदात के तुरंत बाद मोबाइल को पुल मिठाई, लाहौरी गेट के पास एक अनजान व्यक्ति को मात्र 2000 रुपये में बेच दिया था।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई TVS NTORQ स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।