
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हरियाणा के नरवाना इलाके में हुई सनसनीखेज लूट और फिरौती के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक बरेटा पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई स्पेशल सेल की साउथ-वेस्टर्न रेंज की टीम ने इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में की। पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी दिल्ली के विकासपुरी के पास खंडा चौक के पास आने वाला है। जैसे ही वह वहां पहुंचा, टीम ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नसीब (32 वर्ष), निवासी सुलतानपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी पर आरोप है कि उसने 13 जून को हरियाणा के नरवाना में एक किराने की दुकान में अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान मालिक से ₹50 लाख की फिरौती मांगी थी। इंकार करने पर गोली मार दी और ₹2.5 लाख लूट लिए। जाते-जाते धमकी भी दी कि अगली सुबह ₹50 लाख तैयार रखना।
नसीब की पृष्ठभूमि बेहद साधारण है, वह अनपढ़ है और दिल्ली में छोटे-मोटे काम करता था, लेकिन जल्द पैसे कमाने की चाह में अपराध की दुनिया में कूद पड़ा। हालांकि, उसके खिलाफ इससे पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।