
नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए साफ किया है कि अब दिल्ली सरकार हर निजी स्कूल की जांच कराएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में दिल्ली के नामी स्कूलों ने मनमानी तरीके से फीस बढ़ाई, लेकिन पिछली सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
श्री सूद ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लिना पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में 1677 प्राइवेट स्कूलों में से महज 75 का ही सालाना ऑडिट हुआ, जबकि कानून के मुताबिक हर स्कूल का प्रतिवर्ष ऑडिट अनिवार्य है। उन्होंने खुलासा किया कि डीपीएस द्वारका, एलकॉन इंटरनेशनल, सृजन स्कूल, लैंसर कॉन्वेंट और सलवान पब्लिक स्कूल जैसे संस्थानों ने भारी फीस वृद्धि की, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर पहली बार दिल्ली के सभी एसडीएम के नेतृत्व में जांच कमेटियां बनाई गई हैं, जो 1677 प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट करेंगी। डीपीएस द्वारका के खिलाफ डीएम कापसहेड़ा के नेतृत्व में जांच शुरू हो चुकी है।
श्री सूद ने बताया कि फीस वृद्धि को लेकर शिकायत करने के लिए एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है – ddeact1@gmail.com, जहां माता-पिता अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। शिक्षा विभाग जल्द ही पिछले दस वर्षों में स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि की पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा को व्यापार नहीं बनने देंगे और सरकार पारदर्शिता के साथ हर बच्चे और उसके अभिभावकों के हक की रक्षा करेगी।