
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक घोषित अपराधी और आदतन स्नैचर आमिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक नाबालिग लड़की भी सकुशल बरामद की गई है, जिसे वह भजनपुरा इलाके से कथित रूप से बहला-फुसलाकर ले गया था।
25 वर्षीय आमिर, भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला का रहने वाला है और उस पर पहले से ही दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह चोरी, चैन स्नैचिंग और मोबाइल लूट जैसे अपराधों में शामिल रहा है और काफी समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कोर्ट में धारा 82 CrPC के तहत कार्रवाई भी चल रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे सराय काले खां मेट्रो स्टेशन के पास दबोच लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं, नाबालिग लड़की को भजनपुरा पुलिस को सौंप दिया गया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई से न सिर्फ एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया बल्कि एक मासूम की जिंदगी को भी सुरक्षित किया।