
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मोबाइल चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से सात चोरी/छिने हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान मनु कुमार उर्फ अभिमन्यु के रूप में हुई है, जो पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।
पूर्वी रेंज-I की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लाहौरी गेट इलाके से आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मनु कुमार चोरी और झपटमारी के मोबाइल फोन खरीदकर उन्हें आगे बेचता था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पहले अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था और पैसों की चाह में चोरी के मोबाइल खरीदने और बेचने के धंधे में उतर आया। वह इन मोबाइलों को लाहौरी गेट के बदमाश प्रमोद उर्फ पड़वा को बेचता था।
बरामद मोबाइलों को पहले से दर्ज एफआईआर से जोड़ा गया है, और उनके असली मालिकों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई दिल्ली में चल रहे मोबाइल चोरी के नेटवर्क पर बड़ी चोट मानी जा रही है।