
नई दिल्ली के तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छह चोरी के मोबाइल फोन, एक डमी पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है। आरोपी चोरी किए गए मोबाइल फोन को फर्जी आधार कार्ड और इनवॉयस के जरिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचते थे।
यह कार्रवाई एक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की शिकायत के बाद शुरू हुई, जिसने पंडारा रोड पर मोबाइल फोन छीने जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले से चोरी हुए नंबर से फर्जी ऑर्डर किया था। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों—अरबाज़, पंकज मौर्य और राहुल बाघ—को छतरपुर से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजधानी के कई इलाकों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिनमें कालकाजी, वसंत कुंज साउथ और सनलाइट कॉलोनी शामिल हैं। फिलहाल मामले की आगे जांच जारी है।