
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में झपटमारी के एक मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार (25) और हिमांशु उर्फ हनी (24) के रूप में हुई है। दोनों पहले भी कई बार लूट, झपटमारी और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने इनके पास से दो आईफोन समेत तीन महंगे मोबाइल फोन, एक स्मार्ट वॉच और कुछ सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी अभिषेक कुमार के बैंक खाते को भी फ्रीज किया गया है जिसमें ₹1,40,000 की अवैध राशि जमा थी।
घटना 24 मार्च की है जब शिकायतकर्ता से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों की भी पड़ताल कर रही है।