
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम जिले की अशोक विहार थाना पुलिस ने एक कुख्यात झपटमार और ऑटो लिफ्टर मोहित को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले ही 10 मामलों में शामिल रह चुका है और तेज़ी से पैसे कमाने के लालच में अपराध की दुनिया में उतरा था।
पुलिस की टीम 8 मार्च को अशोक विहार के डब्ल्यूपीआईए इलाके में गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी पर आता दिखा। पुलिस को देखते ही उसने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ, जबकि स्कूटी की जांच करने पर वह भी चोरी की निकली। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह कई इलाकों में झपटमारी और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो और चोरी के वाहन बरामद किए, जिनमें एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल शामिल हैं। उसके खिलाफ अशोक विहार, केशवपुरम और प्रशांत विहार थाने में दर्ज मामलों में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह और किन-किन वारदातों में शामिल रहा है।