
दिल्ली पुलिस की सिविल लाइंस थाना टीम ने महज 24 घंटे के भीतर हाईवे लूट की गुत्थी सुलझा दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को 400 मीटर तक दौड़कर धर दबोचा। इस वारदात में दो लुटेरों ने मिलकर एक ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाया था और उससे 13,100 रुपये से भरा पर्स छीन लिया था।
घटना 23/24 फरवरी की रात की है जब चालक अजीत शर्मा माल सप्लाई कर लौट रहे थे। जैसे ही वह कश्मीरी गेट के पास हनुमान मंदिर के पास रुके, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे से आकर उनका गला दबा दिया और पर्स लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और इलाके के 125 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जांच में पता चला कि लुटेरे वारदात के बाद घंटों कश्मीरी गेट और तिमारपुर इलाके में घूमते रहे ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें। मगर पुलिस टीम ने लगातार प्रयास जारी रखा और आखिरकार एक आरोपी की पहचान आकश के रूप में हुई। गुप्त सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने 24 फरवरी की रात 11:45 बजे 56 पहाड़ी पार्क इलाके में छापा मारा। खुद को घिरता देख आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने 400 मीटर तक दौड़कर उसे धर दबोचा।
आरोपी की तलाशी में उसके पास से 4,500 रुपये नकद, आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वह नशे का आदी है और ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाकर लूटपाट करता था। पुलिस अब उसके साथी ‘गांजा’ की तलाश में जुटी है और लूटी गई बाकी रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।