![](https://samacharvarta.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241220-WA0011.jpg)
दिल्ली पुलिस की सतर्कता और तेजी ने मोबाइल लूट के मामले में दो नवोदित अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी पाई। घटना 18 दिसंबर 2024 की शाम करीब 6 बजे की है, जब आजाद मार्केट में 32 वर्षीय जुलियास यादव अपने फोन पर कॉल अटेंड कर रहे थे। इसी दौरान, एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों ने उन्हें पीछे से धक्का दिया और उनका मोबाइल फोन, रेडमी 8A, छीनकर फरार होने की कोशिश की।
पीड़ित ने शोर मचाते हुए “चोर-चोर” की आवाज लगाई, जिससे पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। थाना बाड़ा हिंदू राव की इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात एएसआई अमित कुमार और हेड कांस्टेबल राज कुमार ने 30 मीटर की पीछा करने के बाद दोनों अपराधियों को पकड़ लिया।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान 25 वर्षीय मनोज उर्फ मनु और 29 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि मनोज एक मिठाई विक्रेता है और अजय ई-रिक्शा चालक। दोनों अपनी नशे की लत और कमाई से असंतुष्ट थे, जिसके कारण उन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखा।
पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई टीवीएस जुपिटर स्कूटी और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
पुलिस लगातार गश्त बढ़ाकर और अपराधियों पर नजर रखते हुए ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।