दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री रामनिवास गोयल के सचिव माननीय श्री नीरज अग्रवाल ने आज दिल्ली विधानसभा में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137 वीं जयंती (राष्ट्रीय शिक्षक दिवस) के पावन अवसर पर डॉ.एस राधाकृष्णन स्मृति सम्मान समारोह समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षाविदों को “40 वें डॉ.एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2024” से सम्मानित किया। सम्मान समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने समारोह की अध्यक्षता की। श्री वत्स के अनुसार सम्मानित होने वाले शिक्षाविद् हैं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध कलाकार एवं कस्तूरबा गांधी संग्रहालय की क्यूरेटर ओर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति की 38 सालों तक क्यूरेटर रहीं गांधीवादी विचारक सर्वश्री श्रीमती हेना चक्रबर्ती, प्रूडेंस स्कूल जेपी ब्लाक पीतमपुरा के प्रबंध निदेशक श्री संजीव अरोड़ा, एम. आर.जी स्कूल सेक्टर -3 रोहिणी की प्राचार्या श्रीमती अंशु मित्तल, सर्वोदय बाल विद्यालय नं-2 सी ब्लाक जनकपुरी दिल्ली के लेक्चरर इंग्लिश श्री एल .एस तंवर , सुप्रसिद्ध योग एवं थियेटर एक्सपर्ट श्रीमती मधु शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल श्रेष्ठ विहार की पीईटी श्रीमती नीना शर्मा ओर एस.एल.एस डीएवी पब्लिक स्कूल मौसम विहार की लेक्चरर गणित श्रीमती बिंदु दत्त प्रमुख हैं। वत्स ने बताया कि डॉ. एस राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान समारोह समिति पिछले 40 वर्षों से लगातार शिक्षकों को सम्मानित कर रही है। अपने संबोधन में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री राम निवास गोयल के सचिव श्री नीरज अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय डॉ.राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् ओर दार्शनिक थे। उन्हीं के जन्मदिवस पर हर वर्ष 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। श्री गोयल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। वह अपने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, डॉक्टर, इंजीनियर, कलाकार, चित्रकार, मूर्तिकार, अभिनेता , अभिनेता, गायक , संगीतकार, नेता के साथ- साथ एक अच्छा इंसान भी इसलिए बनाता है ताकि वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इसलिए समाज का यह कर्तव्य है कि वह अपने शिक्षकों का सम्मान करें। सम्मान समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ने कहा कि शिक्षक दीए की वह बाती है जो स्वयं जलकर ओरों को रोशनी देती है। शिक्षक का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है।
इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ.राजकुमार यादव, डॉ .विनीत वत्स, श्रीमती ऋतु शर्मा, श्री उमेश शर्मा, पत्रकार श्री शशिकांत वत्स, श्री प्रेम सिंघानिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।