
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की ऑपरेशंस सेल ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर एफआरआरओ के ज़रिए उन्हें बांग्लादेश वापस भेज दिया है। ये सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और वीज़ा की अवधि समाप्त होने के बावजूद दिल्ली के अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए थे।
पुलिस टीम को महिपालपुर इलाके में कुछ संदिग्ध विदेशी नागरिकों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर हरि सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मेडिकल और अन्य उद्देश्यों से भारत आए थे लेकिन तय अवधि के बाद भी यहीं रुक गए।
इस कार्रवाई से साफ है कि दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी और अभियान चला रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे और मामलों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।