
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुरी में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 22 वर्षीय आरोपी ऋषि उर्फ मनु ठाकुर को पकड़ लिया है। वह 30 अप्रैल को हुई फायरिंग और चाकूबाजी की वारदात में शामिल था, जो अपने दोस्त सूरज की हत्या का बदला लेने के इरादे से अंजाम दी गई थी।
आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, लेकिन भजनपुरा इलाके में छिपे होने की गुप्त सूचना पर तकनीकी निगरानी के साथ एक टीम ने पूठ कलां से उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने कबूला कि वह सूरज के भाइयों के साथ मिलकर सुल्तानपुरी के सी-ब्लॉक में फायरिंग और बाद में विकस गुप्ता पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था।
इस मामले में पहले ही सूरज के भाई आकाश उर्फ डेंगर और चंद को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ इस सनसनीखेज मामले की कड़ी और मजबूत हो गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की जांच सुल्तानपुरी पुलिस कर रही है।