
द्वारका जिले के थाना द्वारका साउथ की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामलों में लिप्त एक सक्रिय ऑटो लिफ्टर कापिल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सेक्टर-7 द्वारका के पास आने वाला है। पुलिस टीम ने फौरन जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कापिल (23) निवासी द्वारका के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करता था। उसके कब्जे से एक हीरो स्प्लेंडर, एक होंडा शाइन और एक टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की गई, जो द्वारका और रन्होला थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं।
आरोपी के खिलाफ पहले से भी हरिनगर और द्वारका साउथ थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह पर करारा प्रहार हुआ है।