
इस अवसर पर बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और कामकाजी लोगों ने एकजुट होकर देश की रक्षा के लिए तन, मन और धन से समर्पण की शपथ ली : दिल्ली नगर निगम प्राथमिक प्रतिभा विद्यालय बी ब्लॉक ईस्ट ऑफ कैलाश में
राजपाल सिंह निगम पार्षद ने तिरंगा झंडा फहराया । यह कार्यक्रम देश की सेना और प्रधानमंत्री मोदी जी को पूर्ण समर्थन का विश्वास देने के लिए आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर राजपाल सिंह निगम पार्षद ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व को जो संदेश दिया है उसमें स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारत शांतिप्रिय देश है किन्तु जो हमारी अस्मिता पर प्रहार करने का प्रयास करेगा उसे जड़ से उखाड़ दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि यह ध्वजारोहण राष्ट्रीय निर्माण के प्रति जन जन की एकाई को जागरूक रहने एवं हमारी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए आभार व्यक्त लेने का प्रतीक है । निगम पार्षद राजपाल ने सभी का मनोबल बढ़ाया तिरंगे की आन बान के लिए तैयार रहने के लिए कहा. साथ ही देश की सेना और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व की सराहना कि ऑपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकियों का पूर्ण सर्वनाश होगा ऐसी कामना की । विंग कमांडर जे एस चड्ढा (भारतीय वायुसेना), अमर कॉलोनी पुलिस थाने के थानाध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने भी सभी को हर परिस्थिति के लिए एकजुट होकर तैयार रहने के लिए कहा ।
कैलाश हिल्ज़ के जाने माने समाजसेवी पवन शर्मा, बालेश्वर वर्मा, राजू बुदलानी, वीरेंद्र गौतम, नगर निगम के स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारीयों ने सभी का मनोबल बढ़ाया । बच्चों ने जय घोष किया भारत माता की जय के उत्साह से नारे लगाए। सभी नागरिक कर्तव्यों का पालन करें , अपने गली मोहल्ले में सेवा कार्य करें इसी भाव से यह आयोजन सामूहिक शक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बना। स्थानीय निवासियों ने एकजुट होकर तिरंगा झंडा फहराया और देश की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट