नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने नई दिल्ली क्षेत्र में जल आपूर्ति सुधार की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि 2025 तक 24×7 पानी की सुविधा शुरू करने के लिए परामर्शदाता की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और विनय मार्ग क्षेत्र में इसका पहला चरण शुरू हो गया है।
प्रमुख घोषणाएं:
- दो नए भूमिगत जल भंडारण यूनिट्स की स्थापना का प्रस्ताव।
- 32 झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर्स में पाइपलाइन कनेक्शन के तहत 46,930 लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी।
- मौजूदा जल पाइपलाइनों की मरम्मत और नई पाइपलाइनों की बिछाने का कार्य।
श्री चहल ने बताया कि यह परियोजनाएं “जल जीवन मिशन” और “हर घर जल” पहल के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न को साकार करने के लिए चलाई जा रही हैं। इसके तहत NDMC ने ₹12.73 करोड़ के अनुमानित खर्च के साथ झुग्गी क्षेत्रों में जल वितरण नेटवर्क को सुदृढ़ करने का कार्य प्रारंभ किया है।
साथ ही गर्मियों के दौरान पानी की कमी से निपटने के लिए सरोजिनी नगर और टॉकटोरा क्रिकेट ग्राउंड में दो नए भूमिगत जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा।
NDMC ने कहा कि यह परियोजनाएं पानी की बर्बादी रोकने और जल आपूर्ति की क्षमता बढ़ाने में सहायक होंगी। जल संकट को दूर करने के साथ-साथ यह पहल नई दिल्ली के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।