
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में पुलिस ने एक फर्जी लूट की साजिश का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रोहित गुप्ता और उसके चचेरे भाई गौरव गुप्ता ने मिलकर ₹5.15 लाख की नकली स्नैचिंग की योजना बनाई थी, जो कि एक करेंसी एक्सचेंज डील के बहाने रची गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि रोहित ने पहले पीड़ित से पैसे ट्रांसफर कराए और फिर अपने साथियों पियूष और चिंटू की मदद से नकली लूट करवाई। घटना के तुरंत बाद रोहित मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली और आगरा से पकड़ लिया।
पुलिस ने ₹3.5 लाख नकद और वारदात में इस्तेमाल हुई मारुति बलेनो कार भी बरामद की है। दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नकद लेन-देन करते समय सतर्क रहें और अनजान व्यक्तियों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।