नवरात्रों के शुभ अवसर पर बाबा की सेवा में समर्पित श्री लखदातारी सेवा समिति नजफगढ़ परिवार द्वारा 53वां श्री श्याम मासिक संकीर्तन और माँ भगवती जागरण धूमधाम से आयोजित किया गया। यह आयोजन लोकेश दत्त जी के निवास स्थान, नया बाजार नजफगढ़ में हुआ, जहां परिवार सहित उन्होंने बाबा की जोत प्रज्वलित की। समिति अध्यक्ष और भजन प्रवाहक प्रमोद प्रेमी, अरुण देव, अशोक रोहिल्ला, शकुंतला शर्मा, रानी ठाकुर और ख़ुशी सोलंकी ने अपने भावपूर्ण भजनों से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इस अवसर पर समिति की ओर से लोकेश जी को श्याम बाबा की छवि भेंट की गई। संदीप राजपूत ने बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया, जबकि गणेश शाह ने साउंड और सौरव म्यूजिकल ग्रुप ने संगीत का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। अमन आर्ट ग्रुप की झांकियों ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। संकीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए श्री श्याम रसोई, व्रत प्रसाद, 56 भोग और फल प्रसाद की विशेष व्यवस्था भी की गई।







