
नई दिल्ली: ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दिल्ली के खजूरी चौक से 51 वर्षीय कुख्यात ड्रग तस्कर पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 1.896 किलो उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
आरोपी पवन कुमार पिछले 15 से 20 वर्षों से हिमाचल प्रदेश से दिल्ली और आसपास के इलाकों में चरस की आपूर्ति कर रहा था। वह अक्सर अपनी स्कूटी से ही तस्करी करता था। पुलिस के अनुसार, पवन पहले भी 2011 में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है और उस मामले में दोषी भी ठहराया गया था।
यह ऑपरेशन इंस्पेक्टर शिव कुमार की अगुवाई और एसीपी राजकुमार की निगरानी में अंजाम दिया गया। पुख्ता खुफिया जानकारी और सटीक रणनीति के जरिए पवन को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके खिलाफ अपराध शाखा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी केवल शुरुआत है और पूरे ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।